पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक द्वारा तुगलकाबाद विद्युत लोको शेड का निरीक्षण

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिनाँक 11.09.2021 को विद्युत लोको शेड, तुग़लकाबाद के विभिन्न अनुभागो का सघन निरीक्षण किया। साथ ही विद्युत इंजीनियर्स के साथ बैठक करके शेड के परफार्मेंस, विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचारों की जानकारी ली। महाप्रबंधक ने विद्युत लोको शेड की साफ-सफाई, उपकरणों के रख-रखाव, और शेड की ओवर आल कार्यप्रणाली की सराहना की है। महाप्रबंधक ने कहा कि विद्युत लोको शेड टीम द्वारा कोविड लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य किया गया तथा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित टारगेट 90% से ज्यादा आउटेज लिया गया।

इसके अलावा इंजिन फैल्योर में भी पिछले साल की तुलना में कमी आई है । तुगलकाबाद विद्युत शेड को बेस्ट इनोवेशन के लिए विगत दो सालों से रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिल रहा है और महाप्रबंधक ने विश्वास जताया कि शेड की टीम अपने कार्य निष्पादन को बनाए रखते हुए तीसरी बार भी पुरस्कार हासिल करेगी ।


शेड में कार्यरत महिला कर्मियों को चेंजिंग रूम की मिली सौगात।

विद्युत लोको शेड में कार्यरत महिला रेलकर्मियों की बहुत दिनों से मांग थी कि चैंजिंग रूम के अभाव में उन्हें असुविधा होती है । इसी को ध्यान में रखते हुए आज महिला रेलकर्मियों को सौगात दी गई । एक महिला कार्यालय अधीक्षक के हाथों से महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में चैंजिंग रूम का शुभारंभ कराया गया ।इस साल शेड ने नवाचार के तहत एक्सल बाक्स को बदलने के लिए हाइड्रोलिक जैक का नवाचार किया है इससे शेड को आठ माह में लगभग 1 करोड़ 58 लाख रुपए की बचत हुई है ‌। उत्कृष्ट कार्य निष्पादन को देखते हुए शेड कर्मियों के प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किया।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!