जामनगर-बांद्रा हमसफर, अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनः बहाल

जामनगर-बांद्रा हमसफर, अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनः बहाल

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा राजकोट डिविजन से होकर जाने वाली जामनगर-बांद्रा हमसफर, अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। बहाल होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्‍या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09123 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवारऔरशनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे जामनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तकच लेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09124 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जामनगर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यहट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं।

2. ट्रेन संख्‍या 09419/09420 अहमदाबाद-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन (दैनिक)

ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-सोमनाथ विशेष ट्रेन प्रतिदिन अहमदाबा से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09420 सोमनाथ-अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रति दिन सोमनाथ से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यहट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में साबरमती, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, भक्तिनगर, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतालसर, जूनागढ़ केशोद, मालिया हटिना, चोरवाड़ रोड और वेरावल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3. ट्रेन संख्‍या 09303/09304 वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09303 वेरावल-इंदौर विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09304 इंदौर-वेरावल विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। यहट्रेन 20 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्‍या 09304 को सुरेंद्रनगर स्टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान की जायेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्या 09419, 09420, 09303 एवं 09304 की बुकिंग 18 जुलाई, 2021 से तथा ट्रेन संख्या 09123 एवं 09124 की बुकिंग 20 जुलाई, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%