पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत-सूबेदारगंज, वडोदरा-दानापुर एवं वडोदरा-सुबेदारगंज के बीच तीन और समर स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत-सूबेदारगंजवडोदरा-सुबेदारगंज एवं वडोदरा-दानापुर स्‍टेशनों के बीच 3 और साप्‍ताहिक समर स्‍पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्‍त ट्रेन नंबर 05182/81 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर समर स्पेशल और ट्रेन नंबर 05184/83 सूरत- गोरखपुर समर स्पेशल के 8 फेरों के साथ विस्‍तारित किया गया हैजबकि ट्रेन नंबर 09049/50 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्‍वेंसी को बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन कर गया है। 

पश्चिम रेलवे द्वारा 266 रेग्‍युलर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके अलावायात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए 38 समर स्पेशल ट्रेनों के कुल 196 फेरों की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्‍त 30 जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों को 30 जून2021 तक विस्‍तारित किया गया हैजिसमें से 13 जोड़ी ट्रेनें देश के उत्तर और पूर्वी भागों के गंतव्‍य स्‍टेशनों तक परिचालित हो रही हैं। अप्रैल माह में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए वर्तमान ट्रेनों में 233 से अधिक अतिरिक्‍त जोड़े गये हैं। ट्रेनों की वेटिंग लिस्‍ट की प्रतिदिन रियल टाइम बेसिस पर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उसके अनुसार स्‍पेशल ट्रेनों की योजनाएँ बनाई जा रही हैं। 1 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए 230 ट्रेनों के कुल 1416 फेरों को परिचालित किया गयाजिनमें से 164 ट्रेनें उत्‍तर/पूर्वी राज्‍यों उत्तर प्रदेशबिहारपश्चिम बंगालओडिशा और असम के लिए चलाई गईं। यह उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल2021 को पश्चिम रेलवे पर कुल 109 ट्रेनें चलाई गईजिनमें से 35 ट्रेनें देश के उत्‍तर और पूर्वी दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनें रहीं। 

      तीन अतिरिक्‍त ट्रेनोंदो विस्‍तारित ट्रेनों तथा एक ट्रेन की बारम्‍बारता में वृद्धि का विवरण निम्‍नानुसार है:- 

1). ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत-सूबेदारगंज पूर्णत: आरक्षित सुपरफास्‍ट स्पेशल विशेष किराये के साथ [4 फेरे]

   ट्रेन नंबर 09127 सूरत- सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल सूरत से प्रत्येक सोमवार को 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 और 26 अप्रैल, 2021 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09128 सूबेदारगंज- सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सूबेदारगंज से 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 12.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 और 27 अप्रैल, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर सह एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

2). ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा-दानापुर पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ [4 फेरे]

    ट्रेन नंबर 09129 वडोदरा- दानापुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 और 26 अप्रैल2021 को चलेगी। इसी तरहट्रेन नंबर 09130 दानापुर- वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 09.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 और 27 अप्रैल2021 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरादाहोदरतलामनागदाकोटासवाई माधोपुरगंगापुर सिटीहिंडौन सिटीबयाना जंक्शनफतेहपुरईदगाह आगरा जंक्शनआगरा किलाटूंडलाइटावाकानपुर सेंट्रललखनऊबाराबंकी जंक्शनफैजाबादअयोध्याशाहगंज जंक्शनवाराणसीपं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शनबक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3). ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल विशेष किराये के साथ    [4 फेरे]

    ट्रेन नंबर 09131 वडोदरा- सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को वड़ोदरा से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 09.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 और 24 अप्रैल, 2021 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09132 सूबेदारगंज- वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल सूबेदारगंज से प्रत्येक रविवार को 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 11.15 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 और 25 अप्रैल, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्या 05182/05181 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल के फेरों में विस्‍तार 

ट्रेन संख्या 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल के फेरों को 19 अप्रैल, 2021 से 1 मई, 2021 तक तथा ट्रेन सं. ट्रेन संख्या 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल के फेरों को 17 से 29 अप्रैल, 2021 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन की संरचना, मार्ग एवं ठहराव वही रहेंगे। 

ट्रेन संख्या 05184/05183 सूरत-गोरखपुर समर स्पेशल के फेरों में विस्‍तार 

ट्रेन संख्या 05184 सूरत-गोरखपुर समर स्पेशल के फेरों को 19 अप्रैल, 2021 से 1 मई, 2021 तक तथा ट्रेन सं. ट्रेन संख्या 05183 गोरखपुर-सूरत समर स्पेशल के फेरों को 18 से 30 अप्रैल, 2021 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन की संरचना, मार्ग एवं ठहराव वही रहेंगे। 

ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्‍तीपुर समर स्पेशल सप्‍ताह में एक दिन की बजाय चार दिन चलेगी 

यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा के अनुसार ट्रेन संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्‍तीपुर समर स्पेशल 17 से 29 अप्रैल, 2021 तक अब प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09050 समस्‍तीपुर-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल 17 अप्रैल से 1 मई, 2021 तक अब प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को समस्‍तीपुर से रवाना होगी। 

सिर्फ आरक्षित यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है। अनधिकृत यात्रियों को पकड़ने के लिए टिकट चेकिंग को बढ़ाया गया है। मार्च2021 में इस संबंध में 2.75 करोड़ रु. दंड स्‍वरूप वसूले। स्‍टेशनों पर यात्रियों के आवागमन हेतु सुचारू प्रबंध के लिए आरपीएफ/जीआरपी स्‍टाफ के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्‍टाफ को भी लगाया गया है। स्‍टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में सुरक्षा को बढ़ाया गया है। 8 चिह्नित रूटों पर सामान्‍यत: रात के समय 194 ट्रेनों को एस्‍कॉट करने के लिए 570 से अधिक आरपीएफ और जीआरपी स्‍टाफ की तैनाती की गई है। 

पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से मास्‍क पहननेसेनिटाइज़र एवं हैंडवॉश का उपयोग करने और सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने सहित कोविड-19 के सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध करती है। पश्मिच रेलवे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्मों तथा स्‍टेशनों पर डिजिटल स्‍क्रीन के ज़रिये कोविड एप्रोप्रियेट विहैवियर तथा प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। 

ट्रेन नंबर 09127, 09131 एवं 09049 की बारम्‍बारता में वृद्धि के फलस्‍वरूप बढ़े हुए फेरों की बुकिंग 16  अप्रैल, 2021 से, जबकि ट्रेन नंबर 09129 तथा 05182 एवं 05184 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 17 अप्रैल, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहरावपरिचालन समयसंरचनाबारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंगयात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!