पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के मद्देनजर कैंडिडेट की सुविधा के लिए 03 अक्टूबर 2020 (शनिवार) को भावनगर टर्मिनस से अहमदाबाद तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो इस प्रकार है :-
1. ट्रेन संख्या 09211/09212 भावनगर टर्मिनस- अहमदाबाद- भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09211 भावनगर टर्मिनस– अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को रात्रि 23:45 बजे भावनगर टर्मिनस से चलकर अगले दिन सुबह 05:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09212 अहमदाबाद – भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को रात्रि 20:00 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन 00:55 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन, भावनगर परा, शिहोर, सोनगढ़, धोला जंक्शन, बोटाद ,लिम्बडी, सुरेंद्रनगर गेट व विरमगाम स्टेशनों पर ठहरेंगी। इस विशेष ट्रेन में स्लीपर व सेकंड सीटिंग क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे।
2. ट्रेन संख्या 09201/ 09202 सोमनाथ – अहमदाबाद- सोमनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 09201 सोमनाथ – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को रात्रि 21:30 बजे सोमनाथ से चलकर अगले दिन प्रातः 05:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09202 अहमदाबाद – सोमनाथ सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04 अक्टूबर 2020 को रात्रि 21:10 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन प्रातः 05:05 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वेरावल, चोरवड रोड, मालिया हटिना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, वीरपुर, गोंडल, राजकोट, सुरेंद्रनगर व विरमगाम स्टेशनों पर ठहरेंगी। इस विशेष ट्रेन में स्लीपर व सेकंड सीटिंग क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे। इस ट्रेन में परिक्षार्थी के अलावा अन्य लोग भी यात्रा कर सकते है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए, भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईंस का पालन करें तथा 01.30 घंटा पूर्व स्टेशन पर पहुंचे।