पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के उम्मीदवारों के लिए 12 सितम्बर, 2020 को सोमनाथ-अहमदाबाद तथा 13 सितम्बर, 2020 को अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें। विवरण इस प्रकार है:
09201 सोमनाथ-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 सितम्बर, 2020 को रात्री में 21.30 बजे सोमनाथ से चलकर उसी रात्री को वेरावल 21.40 बजे, चोरवाड रोड 22.02 बजे, मालिया हाटीना 22.15 बजे, केशोद 22.33 बजे, जूनागढ़ 23.05 बजे, जेतलसर 23.33 बजे, नवागढ़ 23.46 बजे, वीरपुर 23.58 बजे, गोंडल 00.15 बजे, भक्तिनगर 00.59 बजे, राजकोट 01.10 बजे, वांकानेर 01.55 बजे, थान 02.20 बजे, सुरेन्द्रनगर 02.58 बजे, विरमगाम 04.15 बजे तथा अहमदाबाद 05.25 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में 09202 अहमदाबाद-सोमनाथ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 सितम्बर, 2020 को रात्री में अहमदाबाद से 22.00 बजे चलकर उसी रात्री को विरमगाम 22.08 बजे, सुरेन्द्रनगर 23.07 बजे, थान 23.45 बजे, वांकानेर 00.10 बजे, राजकोट 01.07 बजे, भक्तिनगर 01.43 बजे, गोंडल 02.13 बजे, वीरपुर 02.29 बजे, नवागढ़ 02.41 बजे, जेतलसर 02.50 बजे, जूनागढ़ 03.20 बजे, केशोद 03.54 बजे, मालिया हाटीना 04.12 बजे, चोरवाड रोड 04.25 बजे, वेरावल 04.46 बजे तथा सोमनाथ 05.05 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 10 डिब्बे होंगे जिसमें 04 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल कोच तथा 2 लगेज वान रहेंगे। उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतया रिजर्व रहेंगी तथा जनरल कोचों में भी आरक्षण होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करना होगा जैसे साथ में सेनीटाइज़र रखना, चेहरे पर मास्क लगाना, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, इत्यादि। केंडीडेट्स को अपनी परीक्षा का कॉल लेटर साथ रखना होगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि भारत सरकार के हैल्थ प्रोटोकॉल को देखते हुए अपनी ट्रेन के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि कोई असुविधा न हो।